बी दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर ज़िले की पटाख़ा फैक्ट्री में हुए धमाके में मृतकों के रिश्तेदारों को 2-2 लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये दिए जायेंगे।
बता दें कि बुधवार शाम को बालासोर जिले की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की झुलस कर मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धमाका बालासोर जिले के बहाबलपुर में हुआ।
धमाके में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि ये पटाख़ा बनाने वाली फैक्ट्री गैर-कानूनी तौर से चल रही थी।
घायलों को बालासोर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को कटक के एस सी बी अस्पताल ले जाया गया है। ओडिशा में पिछले दो दिनों में ये तीसरी आग दुर्घटना है। मंगलवार को राउरकेला में पटाख़ा फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार को ही 4 लोगों की पटाख़ा फटने से आंखें खराब होने की ख़बर है।