अभी-अभी: प्रशांत महासागर में डूबा जहाज, 26 भारतीय थे सवार, 11 अभी भी लापता

नई दिल्ली : फिलीपींस तट के करीब प्रशांत महासागर में आए एक तूफान में शुक्रवार को एक जहाज डूब गया, जिसमें 11 भारतीय क्रू मेंबर्स लापता हो गए। इसकी जानकारी जापान के कोस्ट गार्ड ने दी है।

अभी-अभी: प्रशांत महासागर में डूबा जहाज, 26 भारतीय थे सवार, 11 अभी भी लापताजापानी कोस्ट गार्ड ने एक बयान में बताया कि 3,3205 टन वजनी हॉन्ग कॉन्ग में रजिस्टर्ड एमराल्ड स्टार जहाज पर 26 भारतीय तटरक्षक थे। इस जहाज की तरफ से संकट के सिग्नल भी भेजे गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जहाज फिलीपींस के उत्तरी तट से करीब 280 किलोमीटर पूर्व में जा रहा था। 

जापान कोस्ट गार्ड ने बताया कि जापान को इसके सिग्नल मिले थे। उस क्षेत्र से जा रहे तीन अन्य जहाजों ने 15 क्रू मेंबर्स को बचा लिया, लेकिन 11 अभी भी लापता हैं। जहाज समुद्र में डूब चुका है। हमने दो गश्ती नाव और तीन प्लेन उन्हें बचाने के लिए लगाए हैं, लेकिन तूफान की वजह से राहत कार्य में काफी दिक्कत हो रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com