नाइजीरिया की एक मस्जिद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 50 लोगों की मौत की खबर है। नाइजीरिया के उत्तर पूर्व स्थित अडमावा इलाके की एक मस्जिद में हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।
पुलिस प्रवक्ता ओथमान अबुबकर के मुताबिक, हमलावर ने नमाज पढ़ रहे लोगों के बीच खुद को उड़ा लिया।
वहीं मुबी काउंसिल के चेयरपर्सन अहमद मूसा ने बताया, इस हमले में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है और दर्जनों लोग जख्मी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। हालांकि मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।