नाइजीरिया की एक मस्जिद में मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले में 50 लोगों की मौत की खबर है। नाइजीरिया के उत्तर पूर्व स्थित अडमावा इलाके की एक मस्जिद में हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया।
![अभी-अभी नाइजीरिया में बड़ा आत्मघाती हमला, 50 की मौत, मस्जिद में हमलवार ने खुद को बम से उड़ाया](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/11/f_1511259834.jpeg)
वहीं मुबी काउंसिल के चेयरपर्सन अहमद मूसा ने बताया, इस हमले में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है और दर्जनों लोग जख्मी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। हालांकि मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।