डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के करीबी पार्षद पवन केसरी की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली से पवन का साथी आरिफ और फूलपुर कस्बे की उर्मिला भी जख्मी हुई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई वारदात से जिले में सनसनी फैल गई। अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। एडीजी, आइजी, एसएसपी अस्पताल पहुंचकर छानबीन शुरू की। कत्ल का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कई बिंदुओं पर जांच करते हुए कातिलों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कस्बे में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस व पीएसी तैनात की गई है। पुलिस कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है। घटना से फूलपुर इलाके में तनाव बना हुआ है।
फूलपुर के लोचनगंज निवासी पवन केसरी 35 पुत्र राधेश्याम लोचनगंज से भाजपा के पार्षद थे। वह डिप्टी सीएम और मंत्री नंद गोपाल नंदी का बेहद करीबी थे। पवन भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री भी थे। मंगलवार रात करीब पौने दस बजे अपने साथी आरिफ के साथ शेखपुर तकिया गांव से घर जा रहे थे। स्कूटी आरिफ चला रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने फाय¨रग शुरू कर दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े तो हमलावर भाग निकले। आनन-फानन उन्हें पहले निजी अस्पताल फिर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी, भाजपा नेता व दर्जनों समर्थक अस्पताल पहुंच गए। घटना से नाराज समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया। एसआरएन अस्पताल में फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।