उपचुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें की जा रही थी ये बोलते हुए की इस बार गोवा में बीजेपी की हार तय है लेकिन एक बार फिर गोवा की जनता ने कांग्रेस को झटका दे दिया है और कांग्रेस को दिखा दिया है इस समय भी गोवा का किंग सिर्फ एक है और वो है बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर परिक्रर.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा की पणजी सीट से विधान सभा उप-चुनाव जीते गए हैं।सोमवार 28 अगस्त को अलग-अलग राज्यों की चार विधान सभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. पणजी सीट से मनोहर पर्रिकर कांग्रेस के गिरीश राय चौदानकर को 4803 वोटों से हराया.
अभी-अभी: वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, समर्थकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
दिल्ली के बवाना सीट और गोवा की पणजी सीट के हाई-प्रोफाइल मुकाबले की वजह से उप-चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर है। गोवा की वालपोई विधान सभी सीटे के लिए हुए उप-चुनाव में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे उम्मीदवार हैं। राणे का मुकाबला कांग्रेस रॉय नाइक से है.राणे ने भी अपनी सीट पर जीत हासिल की है !
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal