इलेक्शन कमीशन द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने विधायकों की सदस्यता खत्म करने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश की है। भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आप पर आई इस मुसीबत की घड़ी में पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शत्रु ने एक के बाद एक ट्वीट करआप के नेताओं को परेशान न होने की बात कही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘आप’ आए, ‘आप’ छाए, ‘आप’ ही ‘आप’ चर्चा के विषय। घर घर में, हर खबर में तो फिर किस बात की फिक्र ‘आप’ को? अगले ट्वीट में सिन्हा ने लिखा कि ‘मैं उम्मीद और कामना करता हूं कि आप को जल्दी ही न्याय मिलेगा। ‘आप’ टीम और खासकर ‘आप’ को बहुत-बहुत बधाई, ध्यान रखें हितों की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती। चिंता मत करें। खुश रहें, सत्यमेव जयते..जय हिंद’।
अभी-अभी: केजरीवाल के सपोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर जगह आप ही आप
आपको बता दें कि आप के 21 विधायक दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए थे। विधायक होते हुए वो इस पद पर नहीं रह सकते थे क्योंकि ये लाभ का पद माना जाता है। इसी वजह से सदस्यता छीनने की सिफारिश की गई। विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए पहले ही दिल्ली विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी।