ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरु होने वाली वन-डे सीरीज से पहले इंग्लैड की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वन-डे मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है। हाल ही के सिंतबर में हुए ब्रिस्टल विवाद के कारण इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को निष्कासित कर दिया है।
दरअसल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गई वन-डे सीरीज से पहले 25 सितंबर को बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को एक बार के बाहर मारपीट के आरोप में समरसेट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें जमानत पर छोड़ा गया। हालांकि, इससे पहले बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम में चुना गया था।
इस मामले में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा था कि मैदान पर उनका उतरना ब्रिस्टल मामले में जारी जांच के बाद ही तय हो पाएगा। हेल्स और स्टोक्स दोनों ही ब्रिस्टल विवाद में शामिल थे। स्टोक्स पर फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर रोक लगी हुई है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी खेले जाने वाले 5 वन-डे मैचों की सीरीज में स्टोक्स के स्थान पर डेविड मलान को टीम में शामिल किया है। बता दें कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगी। जबकि इसके बाद तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।