मायानगरी मुंबई के शोरगुल से दूर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ शुक्रवार को धौलाधार की शांत वादियों धर्मशाला में पहुंच गई हैं।

करीना के पति अभिनेता सैफ अली खान भी डलहौजी में फिल्म शूटिंग को निपटाने के बाद धर्मशाला के लिए रवाना हो गए हैं। वे शनिवार को यहां पहुंचेंगे। परिवार यहां एक साथ दीपोत्सव का त्योहार मनाएगा। करीना कपूर पहली बार धर्मशाला पहुंची हैं।
यहां शांत वादियों में तैमूर के साथ कुछ दिन आराम फरमाएंगी। सैफ अली खान डलहौजी में ‘भूत पुलिस’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। अब उसी फिल्म की शूटिंग धर्मशाला में होनी है।
इसलिए सैफ के साथ करीना और तैमूर यहां कुछ दिन रुक सकते हैं। फिलहाल मायानगरी मुंबई के ये सितारे शोरगुल से दूर धर्मशाला में दिवाली को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
बता दें कि सैफ के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी धर्मशाला आ रहे हैं। उधर, शुक्रवार को ही शूटिंग के लिए मनाली पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन भी पर्यटन नगरी में दिवाली मनाएंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal