लॉकडाउन के दौरान लोगों का मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद इस बार लोगों से कुछ मांग रहे हैं. एक्टर ने ट्वीट कर लोगों से एक मरीज को गोद लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि वे सामने आएं और जिन लोगों को उनकी जरूरत है उनकी मदद करें.
सोनू ने ट्वीट किया- ‘आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो जरुरतमंदों की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं.
अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जाएगी #wakeupcall’. इससे पहले सोनू ने पंजाब के अनाथ बच्चों का भविष्य संवारने को लेकर ट्वीट किया था.
पंजाब के डेली न्यूजपेपर स्पोक्समैन ने सोनू सूद और करण गिल्होत्रा को टैग कर लिखा था- ‘ये छोटे बच्चे अपने माता-पिता को हाल ही में हुई पंजाब त्रासदी में खो चुके है. इन्हें खाना खिलाने वाला और इनका भविष्य बनाने वाला कोई नहीं है. ये बच्चे पढ़ना चाहते थे लेकिन अब नहीं लगता कि ऐसा मुमकिन है.’ उनके जवाब में सोनू ने उन बच्चों की मदद के लिए आश्वस्त किया था.
अब तक सोनू लोगों की हर संभव मदद कर चुके हैं. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया. विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस घर लाए, किसी को ट्रैक्टर तो किसी को दवा देकर सोनू ने जरुरतमंदों की भरपूर सहायता की. लोगों ने भी उन्हें मसीहा का टैग देकर उनके प्रति अपना आभार जताया.
आगे सोनू अब लोगों को नौकरी दिलाने की कोशिश में हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ कंपनियों के साथ करार किया है. इन कंपनियों के जरिए प्रवासी भाई-बंधुओं को नौकरी दी जाएगी.