फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की हस्तियों ने बर्फ से लकदक पहाड़ियों के आगोश में बसी पर्यटन नगरी मनाली में डेरा डालना शुरू कर दिया है। निर्माता करण जौहर के कहने पर स्टार कास्ट के मनाली पहुंचने से एक दिन पहले ही फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी यहां पहुंच गए थे।

वहीं सोमवार को अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मनु की नगरी पहुंचे। मनाली पहुंचने पर दोनों का हिमाचली अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों को हिमाचली टोपी पहनाई गई और फिर मफलर ओढ़ाया गया। दोनों सुबह चंडीगढ़ से एयर इंडिया की फ्लाइट से भुंतर पहुंचे।
इसके बाद सड़क मार्ग से मनाली पहुंचे। इस दौरान प्रशंसकों में सेल्फियां लेने की होड़ लगी रही। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दूसरी बार मनाली पहुंचे हैं। फिल्म के स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि करीब दो सप्ताह तक फिल्म की शूटिंग मनाली और आसपास के क्षेत्रों में होगी।
दो दिसंबर पहले सप्ताह तक यहां रहेंगे। अमिताभ बच्चन बुधवार को मनाली पहुंच रहे हैं। अमिताभ बच्चन तीसरी बार मनाली का रुख कर रहे हैं। लंबे अरसे के बाद मनाली में कोई शूटिंग यूनिट आ रही है।
वहीं मनाली में बॉलीवुड की हस्तियों की दस्तक से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग और बॉलीवुड की हस्तियों के पहुंचने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal