अब Facebook की तरह आ गया इंस्टाग्राम का लाइट वर्जन, पर किसी को नहीं है पता!

कानपुर। आजकल स्मार्टफोन्‍स की रैम और इंटर्नल स्टोरेज भले ही पहले से बहुत ज्यादा हो गई है लेकिन फिर भी यूजर्स अलग-अलग कामों के लिए ढेर सारी ऐप अपने फोन में रखते हैं। ऐसे में फोन की मेमोरी कम होने के साथ ही साथ तमाम बड़ी ऐप्स हर वक्त काफी मात्रा में इंटरनेट डाटा भी खर्च करती रहती हैं। ऐसे में सस्‍ते एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स रखने वाले यूजर्स के लिए Facebook लाइट की तर्ज पर कंपनी ने इंस्टाग्राम का भी लाइट ऐप उतार दिया है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि अभी इंस्टाग्राम लाइट सिर्फ ट्रायल वर्जन के तौर पर ही उपलब्‍ध है।

द वर्ज ने बताया है कि कम मेमोरी और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह बहुत अच्छी खबर है कि इंस्टाग्राम का लाइट वर्जन मेन ऐप की तुलना में तकरीबन 55 गुना कम मेमोरी स्‍पेस लेता है। इंस्टाग्राम की मेन ऐप की 32 मेगाबाइट मेमोरी स्‍पेस की तुलना में इंस्टाग्राम लाइट सिर्फ 573 KB का है। फिलहाल कंपनी ने तमाम विकासशील देशों के यूजर्स के लिए अपना इंस्टाग्राम का लाइट वर्जन उतारा है। यह ऐप लो ग्रेड और सस्‍ते स्मार्टफोन पर भी बेहतरीन स्पीड से चलेगा। फिलहाल कंपनी ने इसका ट्रायल वर्जन उतारा है, यूजर्स को इसका मेन वर्जन कम तक मिलेगा इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com