अब Apple iPhone का लोगो बदल जाएगा, जानिए कैसा ऐसा होगा नया डिजाइन

Apple अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत भारत में भी अपना नया iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। जिसमें पिछले डिवाइस की तुलना में अलग फीचर्स और डिजाइन का उपयोग किया गया है।

कंपनी ने iPhone 11 सीरीज में स्टैंडर्ड लोगो का इस्तेमाल किया है। आने वाले iPhone में यूजर्स को नया लोगो और डिजाइन देखने को मिल सकता है। नए लोगो में LED नोटिफिकेशन लाइट दी जा सकती है।

Apple हर साल अपने डिवाइस में कोई न कोई बदलाव करता है और वहीं बदलाव आपको आने वाले अगले iPhone में भी देखने को मिल सकता है। AppleInsider की​ रिपोर्ट के अनुसार Apple ने हाल ही में एक पेटेंट फाइल किया है जो कि iPhone के लोगो के लिए है और अंदाजा जा रहा है कि iPhone के नए लोगो में एलईडी नोटिफिकेशन लाइट का उपयोग किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें

कंपनी adjustable decoration पर काम कर रही है, जिसके मुताबिक बैक पैनल में एक अतिरिक्त लेयर का उपयोग किया जाएगा। जिसकी मदद से यूजर्स iPhone को सॉफ्टवेयर को कंट्रोल कर सकेंगे।

के अनुसार आने वाले iPhone में स्टैंडर्ड लोगो की बजाया डायनैमिक लोगो का उपयोगग किया जा सकता है जो कि कॉल या नोटिफिकेशन आने पर ग्लो करेगा और यह फीचर Apple Macbook में भी देखने को मिल सकता है।

कंपनी ग्लोइंग लोगो का उपयोग Macbook 2016 में करती थी लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया है। अब उम्मीद है कि आने वाले iPhone के साथ ही Macbook में ग्लोइंग लोगो दिखाई देगा। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

भारत में लॉन्च की गई iPhone 11 सीरीज की कीमत पर नजर डालें तो iPhone 11 के 64GB, 128GB और 256GB मॉडल्स की कीमत Rs 64,900, Rs 69,900 और Rs 79,000 है। iPhone 11 Pro के 64GB मॉडल की कीमत Rs 99,900, 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,13,900 और 512GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,31,900 है। iPhone 11 Pro Max के 64GB, 256GB और 512GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: Rs 1,09,900, Rs 1,23,900 और Rs 1,41,900 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com