शुगर की बीमारी से भारत में ज्यादातर लोग पीड़ित हैं। इस बीमारी का पता लगाने के लिए आपको ब्लड टेस्ट कराना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर तैयार किया है, जो आपके पसीने से पता लगा लेगा आपको शुगर है या नहीं।आपको बता दें कि सोल यूनिवर्सिटी की ये टीम मरीजों को ब्लड टेस्ट से होने वाले दर्द से निजात दिलाने की कोशिश में लगा हुआ है। डायबीटीज के दौरान लापरवाही इंसान को मौत के घाट तक उतार सकती है।
हर महिला पुरुषों में देखती है ये…’क़्वालिटी’
वैज्ञानिकों ने तीन तरह के सेंसर तैयार किए हैं, जिससे की खून में शुगर के स्तर का पता लगाया जा सकता है। तीन में से दो पसीने में एसिडिटी और ह्यूमडिटी की जांच करते हैं। इन सेंसर को छिद्रपूर्ण परतों पर लगाया जाता है, जो पसीने को सोखते हैं। इस प्रक्रिया में सारी सूचना एक पोर्टेबल कंप्यूटर के जरिए मिलती और इसी से खून में शुगर से स्तर का पता चलता है।
हालांकि अभी वैज्ञानिकों की चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं क्योंकि खून में जितना शुगर होता है उसके मुकाबले पसीने में काफी कम होती है और ऐसे में शुगर का पता लगाना आसान नहीं होता।