फिल्म ‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभासपूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस समय हॉटकेक बने हुए हैं। हालांकि अभी तक प्रभास ने बॉलिवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की श्रद्धा कपूर उनके साथ आने वाली फिल्म ‘साहो’ में काम कर रही हैं।
अगर हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की बॉलिवुड डेब्यू फिल्म में उनके ऑपोजिट दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि प्रभास जल्द ही बॉलिवुड फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को उन्होंने 3 साल पहले ही अप्रूव कर दिया था। ऐसा सुनने में आया है कि फिल्म के मेकर्स ने दीपिका पादुकोण से इस संबंध में संपर्क भी किया है। हालांकि यह बातचीत अभी भी चल रही है और दीपिका ने अभी तक फिल्म के लिए अपनी सहमति नहीं दी है।
खबरों के मुताबिक, फिल्ममेकर्स ने यह भी सोचा है कि अगर दीपिका के साथ बात नहीं बनती है तो वे इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट और कटरीना कैफ से भी संपर्क कर सकते हैं।