नई दिल्ली। ग्रामीण इलाकों में पासपोर्ट और पैन (PAN) कार्ड बनवाना अब और असान हो गया है। केंद्र सरकार की एक पहल पर काम करते हुए सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने ई-कॉमर्स, मनी ट्रांसफर, डीटीएच रिचार्ज, पासपोर्ट और पैन कार्ड के पंजीयन की व्यवस्था अपने पेट्रोल पम्पों पर शुरू की है।
यह पहल सरकार की ‘उमंग’ सेवा का हिस्सा है। इसके माध्यम से कंपनी के चुनिंदा पेट्रोल पम्पों पर उक्त सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही रसोई गैस एजेंसियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है।
यह है उमंग योजना के पेट्रोल पम्प पर बनेगा पासपोर्ट
- उमंग योजना के जरिये ग्रामीण आबादी को 24 घंटे ई-कॉमर्स, मनी ट्रांसफर, नकद निकासी, मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज और बिजली-पानी आदि के बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी।
- इन पेट्रोल पम्पों पर तैनात कर्मचारी लोगों की मदद करेंगे। साथ ही ग्राहक यहां पैन कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन दे सकें तथा अपने आधार कार्ड भी प्रिंट करवा सकेंगे।
- यहां कृषि सलाह सेवा भी दी जायेगी। इसके लिए किसानों को पहले उमंग कियोस्क पर पंजीकरण कराना होगा।
- चुनिंदा उमंग केद्रों पर दुपहिया वाहनों की मरम्मत की भी सुविधा होगी।
- कंपनी का दावा है कि इन केंद्रों पर ऑरिजिनल कलपुर्जे उपलब्ध होंगे और मरम्मत उचित मूल्य पर की जायेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal