नई दिल्ली : टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने सभी प्री-पेड 4जी मोबाइल ग्राहकों के लिए 255 रुपए से अधिक के सभी 4जी मार्केट डेटा पर ‘डबल डेटा’ उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
यह पेशकश कंपनी के मौजूदा और सभी नए 4जी ग्राहकों को उपलब्ध होगी। इसकी वैधता 28 दिन के लिए होगी। इससे कंपनी के 4जी मोबाइल ग्राहकों को अतिरिक्त इंटरनेट अनुभव का लाभ मिलेगा। कंपनी के इस ऑफर को रिलायंस जियो से मुकाबला करने की रणनीति माना जा रहा है।
यह सुविधा वर्तमान में लिए गए 255 रुपए से शुरु सभी 4जी पैक पर भी उपलब्ध होगी। इस पेशकश के मुताबिक 999 रपये का पैक खरीदने वाले 4जी ग्राहकों को 10 जीबी अतिरिक्त यानी कुल 20जीबी डाटा उपलब्ध होगा। इस तरह 50 रुपये में एक जीबी का अनूठा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उपभोक्ता हाई डेफिनेशन विडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं दोतरफा विडियो कॉलिंग के लिए हाई स्पीड डेटा का आनंद उठा सकेंगे।
वोडाफोन के दिल्ली एनसीआर के बिजनस प्रमुख अपूर्व मल्होत्रा ने कहा, ‘वोडाफोन अपने सभी 4जी ग्राहकों के लिए डबल डेटा बोनांजा की घोषणा करते हुए काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा है और वह वोडाफोन सुपरनेट4जी को मिली बेहतर प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित है। ताजा पेशकश से हमारे ग्राहकों को सुपरनेट 4जी का पूरा लाभ उठाने का मौका मिलेगा।’