साडी इंडिया का सबसे फेमस पहनावा है जिसे लगभग सभी लड़किया और महिलाये पहनना पसंद करती है पर अगर आप अपनी ट्रेडिशनल साडी में भी मॉर्डन लुक पहनना चाहती है तो इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिससे आपको ट्रेडिशनल साडी में भी मॉर्डन लुक मिल सकता है,
1- अपनी ट्रेडिशनल साडी में मॉर्डन लुक पाने के लिए साड़ी के साथ सफ़ेद टॉप पहने, इससे आपको एक बहुत ही खूबसूरत लुक मिलेगा, अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है तो साडी के साथ कॉलर या चाइनीज नेक शर्ट पहने, इससे आपको ट्रेंडी लुक मिलेगा,
2- अगर आप एक सौम्य लुक पाना चाहती है तो अपनी साडी के साथ जैकेट पहने और फिर स्टेटमैंट ईयर रिंग्स, मांग टीका आदि पहन कर आप ना सिर्फ स्मार्ट दिखेगी बल्कि इससे आपकी साड़ी के ट्रेडिशनल लुक में मॉर्डन बदलाव आएगा,
3- अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो लाल, हरे या किसी भी रंग की सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ एक लाइट कलर की जैकेट पहन कर इसके ऊपर बेल्ट लगा लें. ऐसा करने से आपको ट्रेडिशनल लुक मिलेगा और बैल्ट आपके लुक को मॉर्डन बनाएगी,