सरकार आधार कार्ड के जरिये पेमेंट करने की सुविधा पेश करने जा रही है। नोटबंदी के बाद अब तक डिजिटल पेमेंट में बढोतरी हुई हैै, लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन या कार्ड्स नहीं हैं उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी चल रही है। आधार पेमेंट के लिए सिर्फ फिंगरप्रिंट ही काफी होगा।
– यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने बताया कि अगले कुछ ही हफ्तों में यह ऐप लॉन्च हो जाएगा।
– आधार कार्ड से जुड़े खातों के जरिये पेमेंट किया जाएगा। पेमेंट के लिए केवल फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होगी।
– पांडेय ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश में इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर चला के देखा जा रहा है। वहां पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में दुकानदार आधार के जरिये पेमेंट ले रहे हैं।’ पांडेय ने बताया कि अभी तक के रिजल्ट उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं।
– इस पेमेंट ऑप्शन की सबसे खास बात यह होगी कि इसके लिए न तो आपको डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी और न ही किसी स्मार्टफोन की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal