हाल ही में अपराध का एक मामला बागमुगालिया से सामने आया है जहाँ फांसी लगाकर जान देने वाली नवविवाहिता के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का केस दयाकर किया है. इस मामले में जांच में खुलासा हुआ कि, ”शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था और जब वह खाना बना लेती थी तो नाबालिग ननद उसमें जानबूझकर और नमक डाल देती थी, जिससे उसे डांट पड़ती थी.”

इस मामले में एसडीओपी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि, ”24 वर्षीय युवती ने एक नवंबर को फांसी लगाकर जान दे दी थी. दो साल पहले उसकी शादी बागमुगालिया निवासी युवक से हुई थी. मामला नवविवाहिता का था, इसलिए एसडीओपी ने जांच की और लड़की के परिजनों और साथ रहने वाले छोटे भाई के बयान लिए गए. इस दौरान सामने आया कि लड़की को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.”
इस मामले में उनके सामने यह भी आया कि, ”कई बार ऐसा भी हुआ कि लड़की ने सब्जी बना ली और इसके बाद छिपकर ननद ने उसमें नमक डाल दिया. सब्जी में ज्यादा नमक होने से लोग उसे फटकारते थे. प्रताड़नाओं के कारण उसने फांसी लगा ली.” वहीं पुलिस ने लड़की के पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है और जल्द ही इस मामले में और खुलासा कर दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal