कियारा आडवाणी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले साल रिलीज हुई दो फिल्मों से वो फैंस के दिलों पर छा गई हैं। साथ ही उनका स्टाइल और फैशन भी कमाल होता है।

तभी तो वो हर किसी की तारीफ लूटने में कामयाब हो जाती हैं। अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर पार्टी हर बार कियारा अपने लुक से कहर ढाती दिखती हैं। तो चलिए देखें कियारा के ऐसे ही कुछ खूबसूरत लुक जिसमें वो कमाल की खूबसूरत नजर आई थीं।
कॉमेडी फिल्म ‘फगली’ से साल 2014 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली कियारा को नेमफेम मिला सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एम.एस. धोनी’ से।
इस फिल्म में उनके ‘साक्षी धोनी’ के किरदार के बाद फैंस उन्हें पसंद करने लगे। वहीं फिल्म कबीर सिंह के प्रीति के रोल में उन्हें फैंस का काफी प्यार मिला।
वैसे कियारा आडवाणी का फैशन सेंस भी फैंस को लाजवाब लगता है। फिर वो चाहे एयरपोर्ट लुक हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन। हर बार कियारा फैंस की तारीफ बटोरने में कामयाब हो जाती हैं।
वैसे कियारा ट्रेडिशनल आउटफिट में लहंगे में सबसे ज्यादा नजर आती हैं। जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। ए-लाइन लहंगे में कियारा अक्सर अपनी खूबसूरत फिगर फ्लांट करते दिख जाती हैं।
वहीं उनका वेस्टर्न और बोल्ड लुक भी काफी इंप्रेसिव होता है। कियारा फैशन के मामले में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती।
लेकिन उनका ये कैजुअल लुक शानदार है। जिसमें नीले रंग के जंपसूट में फिगर फ्लांट करने का मौका वो नहीं छोड़ रही हैं।
वैसे कियारा को बोल्डनेस से भी परहेज नही है। डब्बू रत्नानी के कैलेंडर में टॉपलेस फोटोशूट इस बात का सबूत है। जिसमें वो पत्ते के पीछे खड़ी पोज देती नजर आ रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal