महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी में दिल्ली के बड़े नेताओं को बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों को न्योता मिल गया है।
राज के बेटे अमित की शादी 27 जनवरी को मुंबई के लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में मिताली बोरुडे से हो रही है। पेशे से फैशन डिजाइनर मिताली जाने-माने डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी हैं।
पहले राज खुद दिल्ली आकर बड़े नेताओं को निमंत्रण पत्र देने वाले थे, लेकिन बाद में कार्यक्रम बदल गया और उन्होंने अपने दो करीबियों, हर्षल देशपांडे और मनोज हाटे को यह जिम्मेदारी सौंपी।
अब तक जिन नेताओं को आमंत्रण मिल चुका है, उनमें शामिल हैं – पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेंद्र प्रधान और मेनका गांधी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal