घूमना सभी को पसंद होता है, लेकिन इस बीच आपको अपनी स्किन का ख्याल भी रखना पड़ता है. मौसम चाहे केसा भी हो आपको स्किन का ध्यान रखना जरुरी होता है. गर्मियां कम होने के बाद अब लोग मॉनसून का मजा लेने के लिए ट्रिप्स प्लान कर रहे हैं.लंबी यात्रा से आपको थकान तो होती ही है आपकी स्किन भी ड्राई और डल होने लगती है.ट्रिप्स एंजॉय करते हुए आपको अपने स्किन का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए. चलिए आपको बता देते हैं कि स्किन का ख्याल रखना है.
पहाड़ हों या बीच
आप चाहे पहाड़ों पर घूमने जा रही हों या फिर बीच पर, हर जगह आपको अपने स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है.आइए, आपको बताते हैं कि यात्रा के समय आप कैसे अपनी स्किन का पूरा ध्यान रख सकती हैं.
मॉइश्चराइजर
यात्रा से एक रात पहले आप आप स्किन पर अच्छे से मॉइश्चराइजर लगा लें.इससे स्किन ड्राई या डैमेज होने से बची रहेगी.
सनस्क्रीन
तेज गर्मी न भी हो तो भी अपनी स्किन को प्रॉटेक्ट करने के लिए आपको सनस्क्रीन हमेशा साथ रखना चाहिए.ट्रिप्स में आप ज्यादातर समय आउटडोर रहती हैं.ऐसे में सूरज की यूवी किरणों से स्किन को बचाने की सख्त जरूरत होती है.
क्लीनजर
ट्रिप के दौरान आपकी स्किन पर गंदगी और धूल आ जाती है.इससे ब्रेकआउट हो सकता है.ऐसे में आपको अपने साथ एक क्लीनजर जरूर रखना चाहिए.यह आपकी स्किन से सारी गंदगी हटाकर उसे फ्रेश रखेगा.