पिछले ज़माने में सभी लोग पुरुषो को ज्यादा महत्व देते थे और उन्ही के सहारे अपनी ज़िन्दगी जीते थे और उस ज़माने में पुरुषप्रधान सोच का बोलबाला काफी ज्यादा था लेकिन आज के इस ओदेर्ण युग में एस अकुच नही है चाहे वो लड़का हो या लडकी दोनों एक बराबर है और कंधे से कन्धा मिलकर चल रही है और हर काम म वो पुरुषो से आगे भी है| आजकल की नयी जनरेशन हर चीज़ में काफी स्मार्ट है लेकिन कुछ लोग तो हद से ज्यादा ही चालक होते है और ऐसे लोग ही आगे चल कर फंस जाते है| कुछ लोग खुद को कुछ ज्यादा ही स्मार्ट समझते हैं लेकिन कई बार यह चालाकी उन्हें भारी पड़ जाती है. हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और अब नहीं रहा है. लेकिन आज भी कुछ लोग इस प्रजाति के बचे हैं जो लड़कियों को लेकर दकियानूसी सोच रखते हैं|
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर तो यही लगता है कि दुनिया में लड़कियों के बारे में पारपंरिक सोच अभी भी पीछे नहीं छूटी है| इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड का ही टेस्ट ले लिया और वो भी यह जानने के लिए कि वह मैरिज मटीरियल है या नहीं| वह यह जानना चाहता था कि उसकी गर्लफ्रेंड शादी के रिश्ते के लिए अभी फिट है की नही| जिससे की आगे चलकर कोई परेशानी न हो| उसने उसकी गर्लफ्रेंड का टेस्ट लेने के लिए जो तरीका अपनाया वो काफी अजीब था| सबस पहले उसने उसको एक ऐसे अस्त व्यस्त घर में बुलाया जहा हर सामान बिखरा पड़ा हुआ था और उसने सोचा की घर में घुसते ही लड़की सफाई शुरू कर देगी तो वह उसकी बीवी बनने के लायक है|
लेकिन बदकिस्मती से, इस लड़की ने घर की सफाई करने की कोई कोशिश नहीं की वह उसके घर आई, खाना खाया और अगले दिन घर को उसी हाल में छोड़ कर चली गई| लेकिन अभी भी इस आदमी की बेवकूफी बाकि थी उसने अपना ये अनुभव ट्विटर पर भी शेयर कर दिया| और लिखा, ‘की मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर पर बुलाया और मैं उसकी हरकतों से बहुत निराश हुआ| वह सुबह आई थी और बिना बर्तन साफ किए चली गई| मुझे लगा था कि वह मैरिज मटीरियल है और मेरे इस गर्लफ्रेंड टेस्ट में वह पूरी तरह से फेल हो गई|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal