शादी की बात करें तो लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ न कुछ तरीका निकाल ही लेते हैं. अभी हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आमतौर पर शादी के बाद दुल्हन कार में बैठकर अपनी ससुराल के लिए विदा होती है. लेकिन कर्नाटक में पुत्तूर के संतयार गांव में एक अनोखी शादी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इसी के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.
जैसा कि आप जानते हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई काफी ट्रेंड कर रही हैं और इस पर तरह तरह के मिम्स बन रहे हैं. ऐसे में जेसीबी से इम्प्रेस हो यहां का दूल्हा अपनी दुल्हन को जेसीबी मशीन में विदा कराकर अपने घर ले गया. दरअसल चेतन नाम का शख्स पेशे से जेसीबी ऑपरेटर है. चेतन का कहना है कि इस मशीन को भी वह अपने खास दिन का हिस्सा बनाना चाहता था. दिलचस्प बात तो ये है दूल्हा चेतन बीवी को केबिन में नहीं बल्कि मशीन के बकेट में बिठाकर ले गया. बकेट जेसीबी मशीन का वो हिस्सा होता है जिससे खुदाई की जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
ये अनोखी शादी के बाद जैसे ही दुल्हन की विदाई हुई उसकी तस्वीरें वायरल हुईं, ये शादी देश में चर्चा की विषय बन गई. चेतन का कहना है कि मैंने पहले ही सोच लिया था कि अपनी शादी में कुछ अलग करना है. बता दें कि जेसीबी को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था. इसके अलावा जेसीबी पर भी मिम्स चल रहे हैं.