एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने ये भी कहा कि वो खतरे में हैं. एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा- ‘अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया.
नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.’ इस ट्वीट के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है. लेकिन असल में पायल घोष है कौन? आइए आपको बताएं.
पायल घोष एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2017 में ऋषि कपूर की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. कोलकाता की रहने वाली पायल ने वहीं के सेंट पॉल्स मिशन स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. वे फिलहाल मुंबई में रह रही हैं.
17 साल की उम्र में पायल घोष ने बीबीसी की टेलीफिल्म Sharpe’s Peril में काम किया था. वे इस फिल्म के ऑडिशन के लिए एक दोस्त के साथ गई थी और सेलेक्ट हो गईं. अंग्रेजी सोल्जर Richard Sharpe पर बनी इस फिल्म में पायल ने बंगाल के एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का किरदार निभाया था, जो गांव में रहती थी. पायल ने एक कैनेडियन फिल्म में भी काम किया था, जिसमें वे एक स्कूल की लड़की बनी थीं. इस लड़की को अपने पड़ोसी के नौकर से प्यार हो जाता है.
पायल के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग करें. इसलिए अपनी कॉलेज की छुट्टियों में वे कोलकाता से मुंबई भाग आई थीं. इसके बाद उन्होंने मुंबई की नामित किशोर एक्टिंग अकेडमी को जॉइन किया. वहीं उनकी मुलाकात चंद्रा शेखर येलेती से हुई, जिन्होंने पायल को तेलुगू फिल्म Prayanam में काम दिया. इस फिल्म में उनके साथ मंछु मनोज ने काम किया था
बाद में पायल घोष ने Oosaravelli और Mr. Rascal जैसी तेलुगू फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने Varshadhaare नाम की कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है. साल 2012 में विवेक अग्निहोत्री ने पायल को अपनी फिल्म फ्रीडम में रोल दिया था. ये फिल्म शूट हुई लेकिन कभी रिलीज नहीं हुई.