अजीबोगरीब झील लेक कैंडी कजाखिस्तान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक

वैसे तो दुनियाभर में कई झीलें हैं, जो अपनी खूबसूरती से लोगों को हैरान कर देती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी झील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अजीबोगरीब झील कहें तो गलत नहीं होगा। दरअसल, इस झील के अंदर पूरा का पूरा जंगल बसा हुआ है। यह देखने पर ऐसा लगता है जैसे पेड़ पानी में उगे हुए हैं और वो भी उल्टे।

यह अजीबोगरीब झील कजाखस्तान में है, जिसका नाम ‘लेक कैंडी’ है। इस झील में अजीब तरह से लकड़ी के खंभे निकले हुए हैं। असल में ये पेड़ों के कुछ हिस्से हैं, जबकि बाकी हिस्से पानी के अंदर डूबे हुए हैं। यानी पानी के अंदर ये पेड़ एक जंगल की तरह मौजूद हैं।

कहते हैं कि साल 1911 में इस इलाके में एक भयानक भूकंप आया था, जिसकी वजह से पूरे इलाके में भारी उथल-पुथल हुई और पूरा का पूरा इलाका पानी से भर गया और इसी के साथ यहां मौजूद जंगल भी पानी में डूब गया। कुछ इस तरह इस अनोखी और अजीबोगरीब झील का निर्माण हुआ।

समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर ऊपर स्थित इस झील का पानी काफी ठंडा है। यह पेड़ों के लिए किसी रेफ्रिजरेटर की तरह काम करता है। यह अजीबोगरीब झील कजाखस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी से 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

लेक कैंडी कजाखिस्तान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां भारी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। सर्दियों के मौसम में यह झील आइस डाइविंग और मछली पकड़ने के लिए भी जानी जाती है। रात के समय में यह झील किसी भूतिया जगह से कम नहीं लगती, क्योंकि पानी के अंदर से निकले पेड़ लोगों को अक्सर हैरान-परेशान कर देते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com