रकुल प्रीत सिंह की दो फिल्में 2019 में हिट रही हैं। रकुल प्रीत, अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया। वहीं मरजावां में रकुल का सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट एक स्पेशल रोल था। अब रकुल प्रीत अगली फिल्म में अपने दोनों सफल हीरो के साथ एक साथ जोड़ी बनाने जा रही हैं। यह फिल्म होगी इंद्र कुमार की।

रिपोर्ट के मुताबिक इंद्र कुमार एक सोशल कॉमेडी फिल्म प्लान कर रहे हैं। इसमें अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में होंगे। काफी समय से इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि इंद्र कुमार ने रकुल प्रीत का नाम फाइनल कर दिया है। उन्हें लग रहा है कि रकुल इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक रकुल प्रीत इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी। वहीं फिल्म में अजय, सिद्धार्थ और रकुल के अलावा दो अन्य युवा अभिनेता भी होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal