अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का परिणाम आपके सामने CM योगी

सिद्धार्थनगर जिले के राजकीय महाविद्यालय बिस्कोहर इटवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास और 12 प्रमुख सड़कों का लोकार्पण करते हुए कहा कि अच्‍छे जनप्रतिनिधि चुनने का असर है कि इस जिले का संपूर्ण विकास हो रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का परिणाम आपके सामने है। कोई सोचता भी नहीं था कि यहां कोई मेडिकल कालेज बनेगा। भगवान बुद्ध के कारण इस जनपद की पहचान पूरी दुनिया में है।

एक महान व्यक्तित्व और कृतित्व से लाखों लोगों में परिवर्तन हुआ। कहा कि आपने सांसद और पांच विधायक दिए तो हमने पांच टाउन एरिया भी दे दिया। इससे रोजगार की संभावना है। प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा होगा। अच्छा और योग्य जनप्रतिनिधि चुनने पर जनता की समस्याओं का समाधान होता है।

सीएम ने कहा कि पर्यटन की दृष्टिकोण से भी यह जिला मजबूत हुआ है। इसके साथ देवीपाटन का भी विकास होगा। 1947 से 2016 तक यहां एक भी मेडिकल कालेज नहीं था। अगले सत्र में मेडिकल में प्रवेश और ओपीडी भी शुरू हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com