मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद रेलवे स्टेशन, रेडियो स्टेशन और राहत आयुक्त को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, कुशीनगर, महराजगंज, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सोनभद्र, इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के जिला अधिकारीयों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
देखें विडियो: आगरा में शिक्षिका के साथ मैनेजर ने की ये गंदी हरकत, शर्मसार हुआ शिक्षा का मंदिर…
बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत पूर्वांचल में पिछले दो दिनों से मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. आलम यह है कि गोरखपुर, इलाहाबाद और अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भरी बारिश की वजह से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
गोरखपुर और इलाहाबाद में आलम यह है कि कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह से लोगों का दफ्तर और बचों को स्कूल जाने में भी दिक्कत हो रही है.
राजधानी लखनऊ में भी बुधवार से ही रुक-रुक कर जोरदार बारिश हो रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal