एनर्जी ड्रिंक
आपके साथ बाज़ार जाते ही बच्चे अपनी पसंद का सामान मांगना शुरू कर देते हैं. आप उनकी जिद्द को पूरा भी करते हैं. आपको ये लगता है कि अगर आप उन्हें नहीं दिलाएंगे तो बच्चे जिद्द करेंगे, जिससे आपका समय बर्बाद होगा और लोगों के बीच में आपका मज़ाक उड़ेगा की कैसा बच्चा है.
बच्चे की हर जिद्द में शामिल है ड्रिंक्स. बच्चे कुछ खाएं या न खाएं, वो सॉफ्ट ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक ज़रूर पीते हैं. आपको भी लगता है कि इसमें बुराई ही क्या है. एनर्जी ड्रिंक पीने से बच्चे को एनर्जी मिलेगी ये तो अच्छी बात है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही ड्रिंक आपके बच्चे को धीरे धीरे नशेड़ी बना रहा है. जी हाँ, हाल ही में एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. एनर्जी ड्रिंक बनाने वाली कंपनियों को पैसा चाहिए. जितना उनका सामान बिकेगा उनको उतना ही फायदा होगा, ये फायदा उनको आपके हेल्थ रिस्क पर मिल रहा है. आप इन चीज़ों को खरीदते हैं और पैसे खर्च करते हैं साथ में बीमारियों का टोकरा घर लाते हैं.