अगर चाहते हैं की पार्टनर आपको ने करे इग्नोर, तो जरुर अपनाएं ये टिप्स!

अक्सर लव लाइफ में ऐसा मोड़ आता है जब एक समय ऐसा लगने लगता है कि आपका पार्टनर आपको अनदेखा कर रहा है. क्या आपका पार्टनर भी आपको इग्नोर कर रहा/रही है? अगर ऐसा है तो अपने रिश्ते को संवारिए. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है जिसे अपनाने के बाद आपका पार्टनर आपको कभी इग्नोर नहीं कर सकेगा.अगर चाहते हैं की पार्टनर आपको ने करे इग्नोर, तो जरुर अपनाएं ये टिप्स!

 

बातचीत करने की कोशिश करें

बातचीत, वादा, भरोसा और प्यार, ये सभी रिश्तों को सफल बनाते हैं. अगर इनमें से एक की भी कमी हुई तो रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. ऐसे में बातचीत का सिलसिला जारी रखें, कम्यूनिकेशन गैप नही होना चाहिए.  कॉल, चैट, मेल और हर प्रकार से दूर रहकर एक दूसरे जुड़े रहें. अपने प्यार को बातों से जाहिर करें, भरोसा बनाए रखें.

कारण तलाशें

अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो इस बात का कारण जरूर तलाशें. मगर ध्यान रहे कि यदि आप बहुत ज्यादा शक करते हैं तो यह आपके लिए ठीक नही है. सामने वाले को दिखाएं कि आप उन पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं.

थोड़ा स्पेस दें

कभी-कभी भावनाओं को समझना बहुत ही मुश्किल होता है। इसलिए आप अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दीजिए, उसे कुछ दिन के लिए अकेला छोड़ दीजिए. जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा तो वह खुद ही वापस आ जाएगा.  लेकिन एक बात ध्यान रहे कि ऐसे समय में पार्टनर के साथ आप किसी तरह की बहस न करें. अगर वह फिलहाल आपसे बात नही करना चाहता तो आप भी ज्यादा पूछताछ न करें. थोड़ा धैर्य रखें रिश्तों में सुधार जरूर होगा.

ये भी पढ़े: #पाक: अखबार का सर्वे- पाकिस्तानियों में भी उबल रहा है लावा, 74% लोग चाहते हैं आजादी

एक बार जरूर सोचें

यदि आपने अपने पार्टनर की अनदेखी को लेकर उससे चर्चा कर चुके हैं, उसके साथ पर्याप्त समय भी बिता चुके हैं और इस दौरान रिश्ते सुधारने का और कोई विकल्प नही बचता है तो निश्चित रूप से आप उसे जाने दें.  और खुद पर भरोसा रखते हुए जीवन में आगे बढ़ें, जिंदगी को एंजॉय करें, क्योंकि किसी के चले जाने से जिंदगी नही रुकती. यदि वह आपके लिए बना होगा तो जरूर लौटकर आएगा, वर्ना उसे जानें दें.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com