अगर खरीद लिए हैं गलत साइज के कपड़े, तो उन्हें दें स्टाइलिश लुक

ऐसा अकसर होता है कि ऑनलाइन शापिंग के दौरान हम कपड़ों की साइज में धोखा खा जाते हैं. सही साइज के कपड़े न पाकर हम दुखी भी हो जाते हैं. ओवरसाइज कपड़े वैसे तो पहनने में काफी कम्फर्टेबल होते हैं लेकिन पतली लड़कियों के लिए इन्हें कैरी करना काफी मुश्किल होता है. और अंत में ये कपड़े उनके वार्डरोब की सिर्फ शोभा बनकर रह जाते हैं. तो अगर आप भी ऐसे परेशानी से छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपनायें ये टिप्स.
बेल्ट के साथ मैनेज करना है आसान
अगर आपके पास भी कोई ओवरसाइज ड्रेस, टॉप या फिर शर्ट है तो आप उसे आसानी से किसी बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं. लेकिन ध्यान रखें कि बेल्ट का कलर ड्रेस से मैच करे. ये आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है.


ओवरसाइज शर्ट करें ड्रेस के साथ कैरी
किसी शॉर्ट ड्रेस को आप ओवरसाइज शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. इसके लिए आपको मैचिंग या कलर के बारे में भी सोचने की जरूरत नहीं है.

ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर, लाइफ में एक बार जरूर घूमे

लेयरिंग भी कर सकते हैं
बड़े साइज के कपड़ों को आप लेयरिंग करके भी पहन सकती हैं. लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका  श्रग अच्छी तरह से फिट आता हो तभी इसे पहने.

थाई-हाई बूट्स
अगर आपके कपड़े जरूरत से ज्यादा बड़े हैं तो आप इसको किसी थाई-हाई बूट्स के साथ भी पहन सकते हैं. इस तरह कपड़े पहनकर आप बड़ी आसानी से लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित कर सकती हैं.

टक-इन करें
ओवरसाइज कपड़ो को आप टक-इन करके भी पहन सकती हैं. इससे आपको ट्रेंडी बैगी लुक मिलेगा. साथ ही अगर आप अपने स्टाइल में थोड़ा बदलाव लाना चाहती हैं तो आप अपने टाप या स्कर्ट को सिर्फ आगे से ही टक इन करें. इससे आपको अलग लुक मिलेगा.

स्कर्ट भी बेहतर विकल्प
स्कर्ट के साथ ओवरसाइज टॉप या शर्ट काफी सुंदर दिखते हैं. साथ ही इसके लिए आपको स्कर्ट की कलर पसंद करने की भी परेशानी नहीं उठानी पड़ती.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com