अखिलेश ने किया वायुसेना की बहादुरी को सलाम किया…

अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना की बहादुरी को ट्वीट कर सलाम किया है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर वायुसेना के जाबाजों की प्रशंसा की है और कहा कि जैश आतंकियों के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर सेना को पहले फ्रीहैंड दे दिया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी घटनाएं नहीं होतीं। आपको बता दें कि आज सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पारकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वायुसेना के विमान ने आतंकी कैंप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए। जिसमें आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

जानकारी के लिए बता दें भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद से तमाम राजनेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। लोग दिल खोलकर वायुसेना को बधाई दे रहे हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना की वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उसे बधाई दी है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री भी इसमें पीछे नहीं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लिखा है, ‘मैं भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलटों को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमला कर हमें गौरवांवित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com