अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर दी बधाई
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर दी बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी. रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत और दुनियभर की महिलाओं को बधाई. महिलाएं समाज की मुख्य आधार हैं, अपने परिवार और देश के लिए प्रेरणा हैं. आइए एक ऐसे भविष्य के लिए काम करें, जहां हर महिला के पास सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार हो.’अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई महिलाओं ने अपने बेहतरीन कार्यों से मानवजाति के इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वे पीढ़ियों से प्रोत्साहित करती आ रही हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन महिलाओं के लिए लिखें, जिन्होंने आपको प्रोत्साहित किया.’

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कुंवर बाई, जिनका 106 वर्ष की उम्र में इस साल निधन हो गया, उन्होंने शौचालयों का निर्माण कराने के लिए अपनी बकरियां बेच दी थीं. स्वच्छ भारत के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. मैं उनके नेक कार्य से प्रोत्साहित हुआ हूं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com