अंक 1- आज आपके अतीत से जुड़े लोगों के संपर्क सूत्र फिर से जुड़ने के योग बन रहे हैं। सतर्क रहें, इन संपर्क सूत्रों का कोई भी लाभ आपको नही मिलेगा।
अंक 2- कुछ चीजें आज आपके हाथ से फिसलती हुई मालुम पड़ सकती हैं। विचलित ना हों, भविष्य के लिए यह सब अच्छा ही साबित होगा। अंक 3- सारे दिन खुशी की अनुभूति प्राप्त होगी और प्रसन्न चित्त अवस्था में रहेंगे। परिवारजनों से स्नेह और सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
अंक 4- बिगड़े हुए काम फिर से बनने के आसार हैं, प्रयास तेज कर दें। व्यापारियों के लिए लाभ वाला दिन साबित होगा।
अंक 5- आज के दिन आपको काम के लिए मुखर होकर बोलना जरूरी है, वरना आपके चुप रहने की आदत आज परेशानी में डाल सकती है।
अंक 6- आपकी पूरी ऊर्जा आज आपके कार्य पर लगेगी और इसी केंद्रित ऊर्जा का लाभ आपको कार्यक्षेत्र में उपलब्धि भी दिलवाएगा।
अंक 7- साहित्य-संगीत और कला के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। मानसिक प्रमाद से बौद्धिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं।
अंक 8- सारा दिन अंकों और ग्रहों का साथ मिलता रहेगा। सभी महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक होते चले जाएंगे। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आती चली जाएगी।
अंक 9- धर्म एवम अध्यात्म की तरफ रुझान बढ़ने से मन शांत होगा। इसी शांत मन और आत्मबल से आज आप बड़े से बड़े कार्यों को भी अंजाम दे देंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal