जो लोग यह सोचते हैं कि पास्ता खाना सेहत के लिए खतरनाक होता है, उन्हें यह डिश जरूर पसंद आएगी।
इस सलाद की खास बात यह है कि यह हेल्दी होने के साथ ही स्वाद से भी भरपूर है।
बनाने में लगने वाला कुल समय : 20 मिनट
दो लोगों के लिए
सामग्री :
– 200 ग्राम ग्लूटेन फ्री पास्ता
– 1 कप ब्रॉकली
– 2 चुटकी नमक
– लहसुन की 2 कूटी हुई कलियां
– 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
– एक मुट्ठी बेसिल
– 2 छोटे कटे टमाटर
– काली मिर्च पाउडर
– दो चम्मच सिरका
– 4 लेट्यूस लीव्ज़
– 1 चम्मच ऑरेगेनो
ऐसे बनाएं बीन्स की चटपटी और स्वादिष्ट सब्जी
बनाने की विधि:
– पास्ता सलाद बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को 10 से 15 मिनट के लिए उबाल लें।
– पास्ता जब पक जाए तो उसके पानी को गिरा दें और रनिंग वॉटर में अच्छी तरह धो लें।
– सर्विंग बाउल में पास्ता, लेट्यूस लीव्ज़, ब्रॉकली, टमाटर, लहसुन को अच्छी तरह बिछा लें।
– इसके ऊपर नींबू का रस, सिरका और ऑलिव ऑयल डालें।
– इसके पर नमक, काली मिर्च पाउडर और ऑरेगेनो डालें।
– इन सभी चीजों को एकसार मिला लें।
– बेसिल लीव्ज़ से सजाकर इस हेल्दी सलाद को सर्व करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal