Sunday , 4 June 2023

‘सोफिया के ये निचले होंठ को क्या हो गया

Loading...

बिग बॉस 7 की एक्स कंटेस्टेंट और बोल्ड मॉडल से नन बनी सोफिया हयात नन बनने के बाद भी किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो को शेयर किया जिसे देखकर सबका दिमाग घूम गया. इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, आखिर यह क्या किया है सोफिया ने? तस्वीर में सोफिया का निचला होंठ बेहद सूजा हुआ और लाल रंग का नजर आ रहा है. लेकिन दरअसल…

sofia3 

कैसे सूज गया सोफिया के होंठ 

बात कुछ और है आपको बता दें कि तस्वीर में जो आपको दिख रहा है वे सोफिया का निचला होंठ नहीं, बल्कि जुबान है, जोकि चुकंदर खाने की वजह से लाल हो गई है. सोफिया ने जब यह तस्वीरें शेयर की तब इसका जिक्र भी किया अब हम आपको बताते हैं कि आखिर सोफिया ने हॉट मॉडल से नन बनने का फैसला क्यों लिया सोफिया ने कहा…

कि वो जिस रिश्ते में थी उससे बहुत परेशान हो गई थी यही नहीं मैंने खुद को एक बार मार डालने की भी कोशिश की लेकिन फिर मैंने सोचा ये जिंदगी तो गॉड की दी हुई है. बस फिर सोफिया ने नन बनने का फैसला लिया. सोफिया ने कहा कि एक्टिंग भी एक नाटक है जिसे मैं ज्यादा दिन तक नहीं कर सकती सोफिया ने कहा कि मैं अब कभी सेक्स नहीं करूंगी और ना ही….sofia6

Loading...

न ही शादी करूंगी और न ही बच्चे पैदा करूंगी. मैं होली मदर हूं इसलिए सभी मेरे बच्चे हैं आपको बता दें कि इस बार औरंगाबाद के कैलाश मंदिर में मन की शांति खोजने पहुंची सोफिया हयात ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, ‘औरंगाबाद के मंदिर में आकर मुझमें नई ऊर्जा का संचार हो रहा है उन्होंने लिखा कि, ‘जैसे-जैसे मैं ओम नम: शिवाय…

का जाप कर रही हूं वैसे-वैसे मुझमें चुंबकीय ऊर्जा का संचार हो रहा है.मुझे ऐसा लग रहा है कि मानों मैंने ही भगवान शिव को जन्म दिया हो. मुझे ऐसा लग रहा है कि शिव मेरे अंदर है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com