सूडान के युद्धग्रस्त दारफुर क्षेत्र में सैन्य वर्दी पहनकर आए बंदूकधारियों ने आठ लोगों की हत्या कर दी। विद्रोहियों ने हमले के पीछे सेना का हाथ होने का आरोप लगाया है। निवासियों और एक एनजीओ ने बताया कि गोलीबारी रविवार को जबाल मर्रा के नेरटीटी में हुई जहां सरकार की एकतरफा संघषर्विराम की घोषणा के बावजूद सेना और विद्रोहियों के बीच छिटपुट झड़प भी हुईं।
दारफुर में विस्थापित लोगों का समर्थन करने वाली एक संस्था के प्रमुख अशफिह अल-सलेह ने सोमवार को कहा कि आठ लोगों, ज्यादातार महिलाओं की उनके घरों के अंदर हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना ने एक सैनिक की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया। सैनिक का शव नेरटीटी में मिला था।
क्षेत्र के निवासी फैसल अश्क ने बताया कि हमले में उसकी 13 साल की बेटी मारी गई है। एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि हमले में करीब 60 लोग घायल हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal