सिडनी: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने रियो ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करते हुए चीन की सुन यू को तीन गेम के रोमांचक फाइनल में हराकर दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज खिताब जीता.
साइना ने दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी को एक घंटे 11 मिनट तक चले फाइनल में 11-21, 21-14, 21-19 से हराया.
साइना ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब
लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन और सेमीफाइनल में चीन की यिहान वांग को हराया जो 2013 और 2011 में विश्व चैम्पियन रह चुकी हैं. इस सीजन के पहले खिताब के साथ साइना ने 56250 डॉलर ईनामी राशि भी जीती.
यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में साइना की दूसरी खिताबी जीत है जिसने 2014 में भी यहां खिताबी जीत दर्ज की थी. साइना को इस खिताब के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा जिसने पिछले साल दिल्ली में इंडिया सुपर सीरिज खिताब जीता था.
साइना पिछले पांच मुकाबलों में सुन को पांचों बार हरा चुकी है लेकिन इस बार उसे कड़ी चुनौती मिली. पहला गेम सुन ने सिर्फ 18 मिनट में जीत लिया.
सुन ने काफी तेज रफ्तार खेल दिखाया. साइना ने कई सहज गलतियां की जिससे स्कोर 4-4 हो गया. सुन ने जल्दी ही 7-4 से बढत बना ली. ब्रेक के समय वह 11-6 से आगे थी जब साइना का बैकहैंड रिटर्न नाकाम रहा.
सुन ने साइना को लंबी रेलियों में व्यस्त रखा. सुन की बढत 17-10 की हो गई और पहला गेम सुन ने आसानी से जीत लिया जब वाइड शॉट पर साइना ने वीडियो रेफरल लिया लेकिन फैसला उसके खिलाफ गया. दूसरे गेम में भी स्कोर 4-4 से बराबर था और सुन ने 6-4 से बढत बना ली.
साइना ने दो अंक हासिल करके बराबरी की जबकि दो बार सुन की शटल बाहर जाने से साइना को 10-8 की बढत मिल गई. ब्रेक तक साइना तीन अंक से आगे थी. चीनी खिलाड़ी ने दो अंक बनाये लेकिन साइना ने आक्रामक शॉट्स लगाकर 17-12 की बढत बना ली. साइना ने छह गेम प्वाइंट बनाये और पहले को भुनाया.
निर्णायक गेम में साइना और सुन 3-3 से बराबरी पर थे जिसके बाद साइना ने 6-3 से बढत बनाई. सुन ने जल्दी ही वापसी की और 9-8 की बढत बनाई. साइना ने हालांकि संयम नहीं खोया और 11-10 की बढत बना ली. लंबी रेलियों का बखूबी जवाब देते हुए साइना ने 20-17 से बढत बनाई और इस लय को कायम रखते हुए जीत दर्ज की.
साइना पिछले साल दो अप्रैल को विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी. उसने अगस्त में जकार्ता में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. वह नवंबर में चाइना ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर के फाइनल में भी पहुंची लेकिन इसके बाद चोट के कारण उसका फॉर्म गिर गया.
इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन, बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में वह सेमीफाइनल में हारी. उसने एशियाई चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और जून में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज में क्वार्टर फाइनल तक पहुंच गई.