इस समय अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता को एंजॉय कर रहे सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगे. वे इस खास दिन क्या करने वाले हैं, ये पूरा प्लान सामने आया है. सलमान इस बार अपना जन्मदिन अलग तरह से मनाएंगे. चूंकि वे टाइगर जिंदा है के बाद अपनी अगली फिल्म रेस 3 में जुट गए हैं. वे बर्थडे के दिन भी इसकी शूटिंग जारी रखेंगे. ये फिल्म फ्लोर पर पहुंच गई और सलमान मुंबई में छह दिन के लंबे शेड्यूल में इसकी शूटिंग करेंगे. सेट पर जरूर केक काटकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा सकता है.
सलमान इस बार अपना जन्मदिन अलग तरह से मनाएंगे. चूंकि वे टाइगर जिंदा है के बाद अपनी अगली फिल्म रेस 3 में जुट गए हैं. वे बर्थडे के दिन भी इसकी शूटिंग जारी रखेंगे. ये फिल्म फ्लोर पर पहुंच गई और सलमान मुंबई में छह दिन के लंबे शेड्यूल में इसकी शूटिंग करेंगे. सेट पर जरूर केक काटकर उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया जा सकता है.
रेस3 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में सलमान एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. वे खतरनाक स्टंट सीन फिल्माएंगे. सलमान के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, साकिब सलीम आदि भी नजर आने वाले हैं.
सलमाल की हालिया फिल्म की बात करें तो 5 साल बाद भी टाइगर का क्रेज दर्शकों के दिलों में कम नहीं हुआ है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ के ओपनिंग डे प्रीडिक्शन का आंकड़ा तो फिल्म नहीं छू पाई लेकिन पहले दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही सलमान की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
