लखनऊ : सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी द्वारा विपक्षी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की आलोचना की गई है। दरअसल सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि मायावती ने संविधान को ध्यान से पढ़ा नहीं है। वे राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कर रही हैं मगर राज्य के हालात ऐसे नहीं हैं कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
चौधरी ने कहा कि बसपा के प्रमुख ने यह माना कि उनकी पार्टी में करीब 500 अपराधी सम्मिलित हैं। बसपा अध्यक्ष पुराना और घिसापिटा आरोप बार बार दोहराते हैं, कि भारतीय जनता पार्टी-सपा में मेल-जोल है। इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि भाजपा और बसपा के बीच भाई – बहन का पुराना रिश्ता है। रक्षा बंधन के त्यौहार पर तो यह रिश्ता और मजबूत हो सकता है।
उनका कहना था कि बसपा के पूर्व के कार्यकाल में अपराध कम नहीं हुए। उस कार्यकाल में भी अपहरण, दुष्कर्म, लूट व हत्या के मामले हुए थे। बसपा कार्यकाल के बहुत से विधायक और मंत्री जेल जा चुके हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal