वेश्यावृत्ति में लिप्त औरतों की हकीकत

वेश्यावृत्ति में लिप्त औरतों की हकीकत: यहाँ की असलियत रुला देगी
वेश्यावृत्ति में लिप्त औरतों की हकीकत: यहाँ की असलियत रुला देगी

वेश्यावृत्ति में लिप्त बांग्लादेश यहां प्रेम नहीं उपजता, मर्द देह देखता है और औरत जेब…. तंगैल जिले का कांडपारा, बांग्लादेश का सबसे पुराना और दूसरा बड़ा रेड लाइट एरिया है। इन तंग गलियों में न जानें कितनी हजार औरतें देह के दलदल में बुरी तरह धंसी हैं…वजह पेट की आग।

पेट की आग बुझाने के लिए देह की कुर्बानी एक मजबूरी ही तो है…

यहां देह के दलदल में फंसी निरीह औरत महज एक मशीन है। कभी-कभी तो एक साथ दो-दो ग्राहक संभालने पड़ते हैं।

prostitution_1465900103

ये महिलाएं ग्राहकों की देह की भूख ही नहीं मिटाती, बल्कि उनके नाजायज बच्चे भी पैदा करती हैं।

prostitution_1465900201मन हो न हो लेकिन रोजी रोटी के लिए देह से खिलवाड़ कहीं भी कभी भी…देह मानों रबर का खिलौना बन गई है…

ये लड़की इन्हीं वेश्यालयों में ही पैदा हुई, पली-बढ़ी। अब ये भी यही धंधा करने को मजबूर है।prostitution_1465900275

देह के दलदल में उतरने के कुछ दिन तक तो ये दहशत रहती है…फिर…फिर आदत हो जाती है साहेब…

ये महिला ग्राहक के साथ-साथ अपने बच्चे को भी संभाल रही है। खुद सोचिए इन राहों पर किसकी जिंदगी आसान है…मां की या बच्चे की…prostitution_1465900352
इन तस्वीरों के जरिए वाशिंगटन पोस्ट ने औरतों की मजबूरी और वेश्यालयों के अास्तित्व पर एक बार फिर सवाल उठाया है।
 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com