विद्यार्थी जल्द ही सफलता चाहते है तो अपनाएं ये टिप्स

students_585f8cb8d4372विद्यार्थी को अपने जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने के लिए मेहनत करनी तो ज़रूरी होती ही हैं बिना मेहनत के कभी सफलता हाथ नही आती हैं. पढाई में सफलता पाने के लिए ये टिप्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं , जानिए ये टिप्स :-

1) जीवन के किसी भी क्षेत्र में यदि सफल होना हो तो काम को कल पर टालने की आदत न डाले.

2) पढाई के लिए एकांत स्थान का चयन करें.

3) पढाई करने के लिए प्रॉपर टाइम टेबल बनाये और उसे फॉलो करें.

4) पढाई के साथ साथ मनोरंजन करना भी बेहद ज़रूरी होता हैं इसलिए बीच बीच में ब्रेक लेते रहे.

5) जो टॉपिक्स बहुत बड़े हो उन्हें छोटे छोटे भागो में बाॅंट कर पढ़े. इससे पढ़ने में काफी मदद मिलेगी.

6) जो भी टॉपिक्स आपको इम्पोर्टेन्ट लगते हैं उन्हें हाईलाइट करें.

7) पढ़ते टाइम शार्ट नोट्स भी बनाये इससे रिविजन में आसानी होगी.

8) एक लक्ष्य ज़रूर निर्धारित करें और उसी के अनुसार पढाई करें.

9) आप अपनी स्ट्रेंथ को पहचाने.जिस विषय को आप अच्छे से कर सकते हैं.उसमे अधिक से अधिक मार्क्स लाने की कोशिश करें.

10) अपने नोट्स खुद भी बनाये.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com