बरेली में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और दो पुत्रों की मौत

बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और दो पुत्रों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसा गुडवर गांव के समीप हुआ। बाइक सवार पिता-पुत्र मजदूरी करने जा रहे थे।

बरेली के थाना देवरनिया क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह गुडवर गांव के नजदीक हुआ। मृतकों की पहचान गांव इटौआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू, उनके पुत्र विशाल (15 वर्ष) और विवेक (20 वर्ष) के रूप में हुई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।

मृतक पप्पू की चाची सरोज ने बताया कि पप्पू बृहस्पतिवार सुबह छह बजे अपने दोनों बेटों को बाइक से लेकर मजदूरी करने किच्छा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गुडवर गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने मृतकों की जेब में मिले दस्तावेजों को देखकर उनके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मृतकों की शिनाख्त की गई। हादसे के बाद पप्पू के परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक पप्पू की पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि पप्पू के छह बच्चे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह सड़क पर कोहरा अधिक होने के कारण ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पिता-पुत्र मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com