एजेंसी/भारत-पाक के मैच को सुरक्षा कारणों की वजह से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसके कारण ‘लॉटरी टिकट’ प्रक्रिया को फिर से शुरू किया गया है.
बीसीसीआई ने यहां अपने एक बयान में कहा, “देश और विदेश में बैठे प्रशंसक इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण करवाने वाले लोगों के नाम स्वयं ही रैंडम ड्रॉ में शामिल हो जाएगा और इसके बाद स्वचलित प्रक्रिया के जरिए विजेताओँ को चुना जाएगा.”
वेबसाइट ‘बुकमाईशो डॉट कॉम’ पर पंजीकरण फार्म उपलब्ध हैं.
रैंडम ड्रॉ में निकले विजेताओं को उनके पंसदीदा मैच की टिकट बुक करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए उन्हें टिकट राशि के भुगतान हेतु एक लिंक भी दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal