उपराष्ट्पति हामिद अंसारी सोमवार को लखनऊ पहुंचे। अमौसी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक ने किया। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी एयरपोर्ट से सीधे गोमतीनगर राज्य सूचना आयोग के आरटीआई भवन का लोकार्पण करने पहुंचे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 11 जुलाई को आयोग में किसी केस की सुनवाई नहीं होगी। सभी कोर्ट्स ने 11 जुलाई को लगे केसों के लिए अगली तारीख दे रखी है।
इस मौके पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया और समय निकालने के लिए धन्यवाद भी दिया। सीएम अखिलेश यादव ने कहा, जहां तकनीकि बदली है वहीं कानून के माध्यम से हमें जानकारी मिलेगी, ये अच्छी बात है। सीएम ने कहा कि एक कहावत है, भय बिन होत न प्रीत… इसी तरह इस सूचना के अधिकार ने जवाबदेही तय की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal