डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गोलमाल’ 14 जुलाई 2006 को रिलीज हुई थी. बता दें, रविवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके गोलमाल से लेकर सिम्बा (Simbba) तक के पोस्टर के जरिए अपना सफर दिखाया है. इस पोस्ट पर वो थोड़े भावुक भी हुए हैं और अपनी फिल्मों को याद भी किया है.

बता दें, वीडियो के साथ ये डायरेक्टर भावुक होते हुए एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखते हुए कहा, ‘तकदीर उन्हें प्यार करती है जो बेखौफ होते हैं… ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कीजिए और अपने दिल की सुनिए… गोलमाल को 13 साल हो गए हैं. एक फिल्म जिसने मेरी किस्मत बदल दी… हमेशा के लिए.’ बता दें, ये फिल्म काफी हिट हुई थी यही कारण है कि रोहित शेट्टी इसका सीक्वल बनाते ही जा रहे हैं और फिल्म हिट भी हो रही हैं.
https://www.instagram.com/p/Bz5JFdwhvgZ/?utm_source=ig_embed
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal