जब पहली बार देओल परिवार की यमला पगला दीवाना आई थी तो वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए देओल परिवार ने 2013 में यमला पगला दीवाना 2 बनाई थी. लेकिन फिल्म का यह दूसरा भाग दर्शको को कुछ ख़ास रास नहीं आया और फिल्म बुरी तरह से पीट गई थी.
इसके बाद देओल परिवार ने इसका तीसरा भाग बनाने का आईडिया रद्द कर दिया था. लेकिन अब खबर सुनने में आई हैं कि यमला पगला दीवाना-3 जल्द ही दर्शको को गुदगुदाने आ रही हैं. फिल्म के इस भाग में तीनो देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ में नज़र आएँगे. आपको बता दे कि फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और इसे हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा.
जानिए: क्या है ब्यूटी के लिए पान के पत्तो का इस्तेमाल
हैदराबाद के अलावा फिल्म की शूटिंग पंजाब, मुंबई और गुजरात में भी होगी. जब इस फिल्म की एक्ट्रेस की तलाश की जा रही थी तो कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया था लेकिन अब इस फिल्म के लिए काजल अग्रवाल को फाइनल कर दिया गया हैं. काजल इस फिल्म में बॉबी के अपोजिट दिखाई देगी. आपको बता दे कि इस फिल्म में काजल एक मॉडर्न लड़की का रोल निभाएंगी .
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal