दिल्ली में कुतुब मीनार मेट्रो में सुरक्षा जांच की एक बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार को मेट्रो में एक बुजुर्ग महिला ने एक युवती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। 65 साल की महिला मेट्रो में चढ़ी और सीट को लेकर उसकी एक युवती से बहस हो गई और उसने अपने बैग में से कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की।
दूसरे यात्री युवती के बचाव में आगे आए और उसे रोका। अगले स्टेशन घिटोरनी में उसे मेट्रो सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया।
यह महिला आरोपी गुड़गांव जाने वाली मेट्रो में कुतुब मीनार से बैठी थी। कोच में प्रवेश्ा करते ही उसने देखा कि एक लड़की सीनियर सिटीजन के लिए आरक्षित सीट पर बैठी है। उसने सीट से हटने के लिए कहा तो वह नहीं मानी। इस पर पहले बुजुर्ग महिला ने उसे चांटा रसीद कर दिया। जब लोगों ने युवती को ही बुजुर्ग महिला से झगड़ा न करने की सलाह दी तो उसे बल मिला और अपने बैग में रखी कुल्हाड़ी निकाल ली।
कुल्हाड़ी हाथ में देखते ही लोगों चौंक गए और चिल्लाने लगे। उसे घिटोरनी में सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। लेकिन महिला को हिरासत में लेने की बजाए सीआईएसएफ अधिकारियों ने उसे चेतावनी देकर जाने दिया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली।