इश्क का मतलब है एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करना है। एक दूसरे की फिलिंग्स और जरूत को समझना है। टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की मिनाक्षी भाभी का किरदार निभा चुकी टीवी एक्ट्रेस कणिका माहेश्वरी को उनके हसबैंड अंकुर घई बेइंतहा चाहते है।
अंकुर-कणिका सिर्फ पति-पत्नी नहीं है बल्कि अंकुर कणिका की कि छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखते है। यही वजह है कणिका को अंकुर ने मीरा रोड पर 3ठभ्ज्ञ का शानदार घर मीरा रोड पर तोहफे में दिया।
दरअसल, दो साल पहले तक कणिका अंधेरी, मुंबई के लोखंडवाला में रहती थी। उस समय वह प्रेग्नेंट थी। उस समय कणिका टीवी सीरियल ‘दीया और बाती’ कर रही थी। जिसका सेट मीरा रोड पर लगा था। प्रेग्नेंट कणिका को यह आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
कणिका बताती है कि उन्हें एक दिन अंकुर ने मीरा रोड पर बुलाया। उस समय में मैं ‘दीया और बाती हम’ की शूटिंग कर रही थी। मैं पांच में मिनिट में वहां पहुंच गई। वह एक शानदार घर था। इसी दौरान अंकुर ने बताया कि यह हमारा नया घर है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal